राजनांदगांव : एबीवीपी ने दिग्विजय कॉलेज के स्टूडेंट्स लिए अध्ययन सामग्री मांगी
राजनांदगांव| अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को दिग्विजय कॉलेज बीसीए, पीजीडीसीए, डीसीए संकाय में अध्ययन सामग्री नहीं होने पर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी के नगर मंत्री अक्षत श्रीवास्तव ने बताया कि कॉलेज के बीसीए, पीजीडीसीए, डीसीए संकाय में अध्ययन सामग्री जैसे माउस, सीपीयू, मॉनिटर कीबोर्ड इत्यादि पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं है। जो उपलब्ध है वह खराब हो चुका है। इससे छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है। छात्र-छात्राएं ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। जिससे उनका परीक्षा परिणाम खराब हो सकता है। अभाविप के पदाधिकारियों ने सात दिनों के भीतर अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस दौरान परिषद के पदाधिकारी-कार्यकर्ता व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।