जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं – जिला पंचायत सीईओ लंगेह ने किया नागरिकों से अपील
गरियाबंद – जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने त्यौहार और ठंड के मौसम को देखते हुए जिले के नागरिकों से अपील किया है कि आप सभी इस बात से अवगत है कि वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। आम जनों की सुविधा के लिए केंद्र और राज्य शासन के साथ जिला प्रशासन ने दैनिक कार्यों को सुलभ बनाने हेतु सभी सुविधाएं बहाल कर दी है। लेकिन यह देखने में आया है कि कुछ लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं । मेरा आप सब से विनम्र आग्रह है कि कोरोना महामारी को हराने के लिए तीन बातों का अवश्य पालन करें ।
पहला ’सही ढंग से मास्क पहनना’ दूसरा ’नियमित रूप से हाथों की अच्छे से धुलाई कर साफ करना’ तीसरा ’प्रत्येक व्यक्तियों के बीच में दो गज की शारीरिक दूरी बनाए रखना। यदि हम इन बातों का पालन कड़ाई से करेंगे तो निश्चित ही कोरोना हारेगा और हम जीतेंगे। अतः सभी गणमान्य नागरिकों से यह अपील की जाती है कि केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान का हिस्सा बनते हुए जब दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं का कड़ाई से पालन करें और अपने सगे संबंधियों और जान पहचान वालो को भी जागरूक करे।आपके सहयोग से निश्चित ही हम सब मिलकर इस कोरोना महामारी को हरा देंगे। इस संबंध में आज जिला पंचायत के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों ने शपथ भी लिया।