advertisement
छत्तीसगढ़महासमुन्द जिला

CG : ट्रक चालक की लापरवाही से दो भाइयों के ऊपर गिरा ग्रेनाईट, FIR दर्ज

महासमुंद। महासमुंद थाना क्षेत्र के पुलिस लाईन परसदा में ट्रक से ग्रेनाईट उतरते समय ड्राईवर द्वारा अचानक ट्रक आगे बढ़ा देने से ट्रक में सवार दो भाइयों पर ग्रेनाईट गिर गया, जिससे दोनों भाई घायल हो गए. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वार्ड नं. 22 सुभाष नगर महासमुंद निवासी बलेश्वर चन्द्राकर पिता गोपी राम चन्द्राकर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 24 फरवरी को जे. पी. एच. कंस्ट्रक्शन के मुंशी विरेन्द्र साहू के द्वारा बलेश्वर चन्द्राकर और उसके भाई बलराम चन्द्राकर व साथियों को उनके ठेकेदार तुषार वर्मा व जितेन्द्र साहू के कहने पर ग्राम परसदा पुलिस लाईन में ट्रक क्र. ए.पी. 07 टी.एच. 5749 में भरे हुए ग्रेनाईट सिल्ली को खाली करने को बुलाया गया था।

जिसमें बलेश्वर चन्द्राकर और उसके भाई बलराम चन्द्राकर व उनके साथीगण ग्रेनाईट सिल्ली को खाली करने गये थे। ट्रक में बलेश्वर चन्द्राकर और उसका भाई बलराम चन्द्राकर चढ़कर ग्रेनाईट सिल्ली को ट्रक से निकालकर अपने हमाल साथियों को दे रहे थे। तभी वाहन ट्रक का चालक वाहन को अचानक चालू कर तेज रफ्तार से आगे बढ़ा दिया, जिसके झटके से ट्रक में रखे ग्रेनाईट अचानक से बलेश्वर और उसके भाई बलराम चन्द्राकर के ऊपर गिर गया, जिससे बलेश्वर और उसके भाई के पैर में गंभीर चोट आई है तथा पैर हड्डी टुट गयी है. हादसे के बाद उन्हें जिला अस्पताल महासमुन्द ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें श्री अकाल पुरख अस्पताल महासमुन्द में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ 279-IPC, 337-IPC के तहत अपराध कायम किया है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button