advertisement
छत्तीसगढ़रायपुर जिला

CG : क्लब में आधी रात नशे में झूमते मिले युवक-युवतियां

रायपुर । तेलीबांधा पुलिस ने रविवार आधी रात सेरीखेड़ी इलाके में स्थित बार क्लब कोपायको में दबिश दी। जहां आधी रात बाद पार्टी चल रही थी । इसे आफ्टर पार्टी कहा जाता है जो तडक़े 4बजे तक चलती हैं और उसमें शराब समेत नशे के अन्य वस्तुएँ परोसी जाती है। इसी सूचना पर पुलिस ने रात डेढ़ से दो बजे के बीच दबिश दी। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में युवक युवतियां हाथों में प्याले लिए डीजे सी धुन पर जमकर डांस कर रहे थे । उस वक्त क्लब में दो सौ से अधिक युवक युवतियां मौजूद रहीं। जो 25- 35,40 वर्ष के बताए गए हैं । और इनके हाथों में चोरी छिपे बोतलें पहुंच रहीं थीं। पुलिस ने डीजे के साउंड सिस्टम, शराब की बोतलों के साथ नशे की अन्य वस्तुएं जब्त कर क्लब पर मात्र कोलाहल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। और क्लब के मैनेजर को पकड़ लाई। क्लब के मालिक या भवन मालिक के संबंध में पूछने पर पुलिस ने पड़ताल करने की बात कही है।

राजधानी के क्लब, पब- रेस्टोरेंट में एक बार फिर से देर रात और आधी रात बाद तक वाइन-डाइन-डांस का सुरुर देखा जा रहा है। करीब छ माह पूर्व वीआईपी रोड पर ऐसे ही क्लब से निकल युवक युवतियों के दो गुटों में हुए शूट आउट के बाद कुछ सख्ती बरती गई थी। सभी पब,होटल क्लब के संचालकों को 12बजे को बाद वाइन सर्व करने पर लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी गई थी। लेकिन अब तक एक पर भी कार्रवाई नहीं की जा सकी है। यहां तक की उस घटना के बाद गृहमंत्री,कलेक्टर एसएसपी तक ने आबकारी,पुलिस अमले को सख्ती बरतने के निर्देश दिए थे। लेकिन एक बार फिर देर रात तक बिना लाइसेंस या पुराने लायसेंस पर पब और वुड आईलैंड जैसे रेस्टोरेंट में भी परोसी जा रही है। वह भी बाहर की शराब। चूंकि अभी प्रदेश में विदेशी शराब सप्लाई के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। इसलिए इन क्लब, रेस्टोरेंट के संचालक चोरी छिपे मंगवाकर परोस रहे हैं। जो महंगे ब्रांड की थी। इनमें युवकों के साथ साथ युवतियां भी कंधे से कंधा मिलाकर प्याला टकराती हैं। किसी के क्लब में जाने, शराब पीने से कोई एतराज नहीं है, एतराज इस बात पर है कि शराब के नशे में कभी ये आपस में ही उलझ जाते हैं या फिर किसी अन्य राहगीर पर जान लेवा हमला करने से नहीं चूकते। यहां तक कि नशे में ओवर स्पीड ड्राइविंग से किसी बेगुनाह कि जान पर बन आती है। और इसके लिए जिम्मेदार देर रात तक खुले रहने वाले ये क्लब,रेस्टोरेंट संचालक ही होते हैं। बार बार के सरकारी हिदायतों को धता बताकर ये क्लब आधी रात बाद तक गुलज़ार रहते हैं। और जिम्मेदार विभाग भी अनदेखी करते हैं।

सट्टेबाजी और गेमिंग धोखाधड़ी मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, चार अरेस्ट

ईडी, कोलकाता ने फीविन ऐप आधारित ऑनलाइन सट्टेबाजी/गेमिंग धोखाधड़ी के संबंध में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002के प्रावधानों के तहत अरुण साहू, आलोक साहू, चेतन प्रकाश और जोसेफ स्टालिन नामक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी चार आरोपियों को माननीय विशेष न्यायालय (पीएमएलए) के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय ने सभी चार आरोपियों को 14 दिनों की अवधि के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है। ईडी, अहमदाबाद ने शैलेश बाबूलाल भट्ट को 13.08.2024 को पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 2091 बिटकॉइन, 11000लाइटकॉइन और 14.50 करोड़ रुपये नकद की जबरन वसूली के संबंध में चल रही धन शोधन जाँच में गिरफ्तार किया है, जिसकी कुल कीमत वर्तमान में लगभग 1232.50करोड़ रुपये है। बता दें कि महादेव सट्टेबाजी मामले में ईडी की कार्रवाई छग राज्य में भी जारी है। दर्जभर से अधिक सट्टाकिंग गिरफ्त में है। साथ ही लगातार कार्रवाई श्वष्ठ द्वारा की जा रही है। इसी मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का भी नाम सामने आ चूका है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button