advertisement
कोरबा जिलाछत्तीसगढ़

CG : हाथी हमले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत

कोरबा । जिले के हरदी बाजार के रलिया गांव में हाल ही में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गायत्री देवी राठौर की हाथी के हमले में मौत हो गई। नेता प्रतिपक्ष, डॉ. चरण दास महंत, उनके घर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा, “इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ हैं।” गौरतलब है कि इलाके में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है, और अब तक तीन महिलाओं की जान जा चुकी है। रलिया गांव के बाद खैरभवना में दो महिलाओं को भी हाथी ने कुचल दिया। वर्तमान में यह हाथी जांजगीर-चांपा जिले के कोरबा सीमा से सटे खिसोरा जंगल में डेरा डाले हुए है, जहां से वह बाहर नहीं निकला है। हाथी की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कटघोरा, जांजगीर-चांपा, और बिलासपुर वन मंडल के कर्मचारी तैनात हैं। कटघोरा डीएफओ निशांत कुमार झा ने बताया कि हाथी अभी भी किशोर जंगल में विचरण कर रहा है और गांवों में मुनादी कराई जा रही है, साथ ही ग्रामीणों को जंगल में जाने से मना किया जा रहा है। इस दौरान, पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व विधायक राज्य मंत्री पुरुषोत्तम कंवर, और महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रभा सिंह तंवर भी मौके पर मौजूद रहे।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button