छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : गढ़चिरौली से बचेली रेल लाइन को स्वीकृति मिली

राजनांदगांव | रेल मंत्रालय ने गढ़चिरौली से बचेली रेल लाइन के सर्वे को स्वीकृति दे दी है। यह लाइन गढ़चिरौली से बीजापुर होकर बचेली पहुंचेगी। इससे छग सहित पांच राज्यों के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी। फाइनल सर्वे जल्द ही शुरू किया जाएगा।

गढ़चिरौली-बचेली नई रेललाइन 490 किमी. की होगी। इसके सर्वे और डीपीआर तैयार के लिए 12.25 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। यह रेल लाइन महाराष्ट्र, छग के अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिसा के सीमावर्ती इलाकों में नई कनेक्टिविटी स्थापित करेगी। गढ़चिरौली इलाके में रेल सुविधा बढ़ाने के लिए भी यह नई रेल लाइन अहम साबित होने वाली है। इससे क्षेत्र के विकास को भी गति मिल सकेगी। बता दें कि छग में रेल विकास के लिए इस बार 6922 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। यह हर साल मिलने वाले रेल बजट से 22 गुना अधिक है। इधर राजनांदगांव – नागपुर के बीच हो रही तीसरी लाइन के निर्माण में भी तेजी आई है। जिन हिस्सों में फारेस्ट क्लीयरेंस की वजह से काम थमा हुआ था, वहां भी रेलवे को एनओसी मिल गई है। जहां तेजी से काम शुरू कर दिया गया है। इससे ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button