जशपुरनगर । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जशपुर ने सड़क दुर्घटना के एक मामले में प्रभावित परिजन हेतु 25 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की है। जिसके अंतर्गत मनोरा तहसील के ग्राम केसरा निवासी स्व. प्रितेश राम का मोटर साईकल वाहन क्रमांक सी.जी.-14 एम एल. 9295 से सड़क दुर्घटना में 03 अप्रैल 2023 को मृत्यु हो जाने से मृतक के निकटतम वारिस मृतक पिता कुलदीप राम हेतु 25 हजार की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

0 9 Less than a minute