CG : कोलकाता में डॉक्टर की हत्या का मामला, तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मेकाज के डॉक्टरों का प्रदर्शन
कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में द्वितीय वर्ष के पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या किए जाने के विरोध में बुधवार को मेकाज के डॉक्टरों ने रैली निकालते हुए न्याय की गुहार लगाई है, वही इस घटना की कड़ी निदा भी की है।
14 अगस्त को मेकाज के छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टरों एसोशिएशन के द्वारा 3 सूत्रीय मांगों को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के साथ ही डॉक्टरों को सुरक्षा के लिए नियम भी बनाये जाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में एक द्वितीय वर्ष के पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा के साथ अमानवीय तरीके से दुष्कर्म और फिर हत्या कर दी गई, डॉक्टरों की टीम ने जब शव परीक्षण किया तो रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि की गई।
इसी विरोध के रूप में 14 अगस्त को मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के सभी वैकल्पिक सेवाएं ओपीडी, ओटी, वार्ड बंद कर अपनी 3 सूत्रीय मांगों को रखा गया है, जिसमें डॉक्टरों ने बताया कि हम पारदर्शी और निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं, और पहचान किए गए अपराधी को जल्द से जल्द सजा दी जानी चाहिए, Central Health Workers &.Health Establishmens Protection act को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए, सभी स्वास्थ्य संस्थानों में सीसीटीवी, सुरक्षा गार्ड जैसी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जानी चाहिए, आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी, जिससे गंभीर रूप से बीमार मरीजों को उचित सेवाएं मिल सकें।
खुले रहे ओपीडी
मेडिकल कॉलेज छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर एक ओर जहां जूनियर डॉक्टर रैली निकाल विरोध जता रहे थे, वही दूसरी ओर सीनियर डॉक्टरों के द्वारा ओपीडी में बैठकर मरीजों की सेवा करते नजर आए। डॉक्टरों के द्वारा निकाली गई रैली को देखते हुए पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा के तौर पर तैनाती किया गया था, जहाँ डॉक्टरों के द्वारा अपने मांगो को लेकर विरोध जता सके। डॉक्टरों के द्वारा दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए भीगते बारिश में भी अपना पूरा सहयोग देने के साथ ही दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को मनोबल देने के साथ ही इस दुख को सहने की हिम्मत भी कही गई।