CG : ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत
धमतरी जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. शहर के पीडी नाला के पास दो बाईक सवार युवक ट्रक की चपेट में आ गए जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा बाईक सवार घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान दुष्यंत ठाकुर, ओझागहन गांव, सनौद थाना के निवासी हैं. दोनों बाईक सवार शिव महापुराण की कथा सुनने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान उनके साथ यह भयंकर हादसा हो गया. इस खौफनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं इस घटना के बाद शहर में बाईपास बनने के बाद भी भारी वाहन गुजरने को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं.