Rajnandgaon : वीआईपी रोड पर धूल का कहर: हरे-भरे उद्यान भी नहीं रोक पा रहे प्रदूषण
राजनांदगांव का वीआईपी रोड (सर्किट हाऊस रोड) इन दिनों धूल के भारी गुबार से घिरा हुआ है। यहाँ तक कि अगर आप कुछ ही मिनट अपनी गाड़ी खड़ी करें, तो वह पूरी तरह से धूल में सराबोर हो जाती है। यह मार्ग, जो चौपाटी और पुष्प वाटिका जैसे हरे-भरे उद्यानों से घिरा हुआ है, फिर भी प्रदूषण से मुक्त नहीं हो पाया है। इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों के लिए मास्क लगाकर ही निकलना बेहतर होता है।
जिम्मेदार विभाग की चुप्पी पर सवाल:
प्रदूषण से निपटने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं
लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन चुकी इस स्थिति पर संबंधित विभाग की उदासीनता चर्चा का विषय बन गई है। ऐसा लगता है कि इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम उठाने के बजाय जिम्मेदार विभाग सिर्फ इंतजार कर रहा है। आखिर कब इस धूल के संकट से मुक्ति मिलेगी, यह एक रिसर्च का विषय बन चुका है।