छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : शिविर में 200 आवेदन मिले, 49 का निराकरण
राजनांदगांव | नगर निगम द्वारा शहर में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें वार्ड स्तर की समस्याएं, आवेदन और मांगों की सुनवाई के साथ निराकरण किया जा रहा है।
शनिवार को सामुदायिक भवन सिंगदई में ग्रामीण वार्ड मोहड़, सिंगदई, मोहारा व हल्दी के लिए शिविर आयोजित किया गया। उक्त शिविर में 200 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 49 आवेदनों का मौके में ही निराकरण किया गया। सभी वार्डों के लिए आयोजित शिविर में वार्डवासियों ने मौसमी बीमारी सर्दी-खासी, वायरल के अलावा शुगर-ब्लड प्रेशर का निशुल्क जांच करा दवा लेकर लाभ उठाया। वही क्रिश्चियन फैलोशिप हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क नेत्र परीक्षण किया।