राजनांदगांव : मुदलियार जनता को बरगलाने की कोशिश ना करें- अयूब गोरी
राजनांदगांव।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अयूब गोरी ने आज कांग्रेस नेता जितेंद्र मुदियार के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें उन्होंने पूर्व सांसद मधुसूदन यादव पर भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि मधुसूदन यादव वास्तविक बयां कर रहे हैं ना कि किसी भ्रष्ट ठेकेदार को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
श्री गोरी ने कहा कि वास्तविकता यह है कि 5 साल तक कांग्रेस की सरकार थी और उसमें श्री मुदलियार का काफी दबदबा था। इस दौरान भी कुम्हालोरी -सुरगी सड़क को लेकर ग्रामीणों ने हल्ला बोला था फिर भी ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई! उन्होंने पूछा कि क्या उस समय श्री मुदलियार ठेकेदार को संरक्षण नहीं दे रहे थे। श्री गौरी ने कहा कि सुरगी कुम्हालोरी मार्ग को लेकर ग्रामीण काफी समय से आंदोलनरत हैं जबकि कांग्रेस शासन के समय में मुदलियार को चाहिए था कि वह इस सड़क का सही ढंग से निर्माण हो इस पर ध्यान रखते, नाकि कोरी राजनीति कर जनता को रिझाने की कोशिश करते। उन्होंने कहा कि अब भी समय है मुदलियार जनता को बरगलाने की कोशिश ना करें और इस सड़क को दुरुस्त करवाने में अपनी माहिती भूमिका अदा करते हुए सत्ता पक्ष का साथ दें तथा सड़क की गुणवत्ता के साथ निर्माण करवाने में अपना अहम योगदान दें ।