advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : मेन राइजिंग पाइप लाइन क्षतिग्रस्त आधे शहर में सुबह नहीं खुलेगा नल

राजनांदगांव | मोहारा फिल्टर प्लांट के ठीक सामने मेन राइजिंग पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके चलते 17 एमएलडी ट्रीटमेंट प्लांट से भरी जाने वाली ओवरहेड टंकियों में पानी का भराव नहीं हो पा रहा है। इसके असर से शुक्रवार को शहर के आधे हिस्से में नल नहीं खुले।

निगम के जल विभाग ने बताया कि पाइप लाइन में मरम्मत का कार्य जारी है। इसमें देर होने की भी संभावना है। ऐसे में शनिवार सुबह भी प्रभावित हिस्सों में नल नहीं खुल सकेंगे। 600 एमएम के राइजिंग पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने की वजह से इंदिरा नगर टंकी, आरके नगर टंकी, यातायात नगर टंकी, तुलसीपुर, सिविल लाइन और नवागांव की टंकी नहीं भर पा रही है। देर रात तक पाइप लाइन में सुधार संभव हैं। हालाकि इससे टंकियों में सुबह तक भराव संभव नहीं हैं। जिसकी वजह से इन टंकियों से सप्लाई होने वाले हिस्से बसंतपुर, क्लब चौक, तेलीपारा, ग्रीन सिटी, राजीव नगर बसंतपुर, बंगालीचाल, भोईपारा, हास्पिटल कालोनी, शिवनगर, आरके नगर, अनुपम नगर, कौरिनभाठा, सर्किट हाउस, सृष्टि कालोनी, कुंज विहार, गायत्री, कालोनी, जल तरंग, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, बर्फानी आश्रम, महेश नगर, आशीर्वाद कालोनी, हरिओम नगर, रिद्धी सिद्धी कालोनी, गोकुल नगर, लक्ष्मीनगर, जीवन कालोनी ए, गांधीनगर, आशानगर, रेवाडीह, पेण्ड्री सहित आसपास के हिस्सों में शनिवार सुबह नल नहीं खुलेगा।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button