राजनांदगांव : कमला कॉलेज में गणित, होम साइंस की 40 सीटें अभी भी खाली
राजनांदगांव| शहर के तीनों प्रमुख कॉलेजों में यूजी एवं पीजी के कुछ संकायों की खाली सीटों में 16 अगस्त तक एडमिशन दिया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने एडमिशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। वहीं यूजी और पीजी की खाली सीटों में एडमिशन देने दोबारा पोर्टल ओपन किया गया है।
पहले एडमिशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित थी लेकिन अंतिम तिथि तक सभी कॉलेजों में यूजी (अंडर ग्रेजुएट) और पीजी (पोस्ट ग्रेजुएट) के सभी संकायों की सभी सीटें नहीं भरी। अंतिम तिथि बढ़ने के बाद कॉलेजों में विद्यार्थी एडमिशन लेने पहुंच रहें है। प्रदेशभर के कॉलेजों में यूजी और पीजी की सीटें खाली रह जाने के कारण उच्च शिक्षा विभाग ने अंतिम तिथि को 16 अगस्त करने का निर्णय लिया। नए आदेश के अनुसार एडमिशन के लिए गुरूवार से पोर्टल खोल दिया है। प्रदेश के सभी कॉलेजों में इस साल राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई है।
पहली और दूसरी मेरिट सूची जारी करने के बाद सभी कॉलेजों में ओपन काउंसिलिंग से प्रवेश दिया गया। पहले निर्धारित एडमिशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक कॉलेजों में 90 से 95 फीसदी सीटों पर एडमिशन हो पाया था। कॉलेजों ने यूजी और पीजी में संकाय वार खाली सीटों की जानकारी दी लेकिन अंतिम तिथि निकल जाने से सीटें नहीं भर पाई थी। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव राजा यादव ने कहा कॉलेजों में सीटें खाली होने की वजह से अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग पूरी हुई है।
विद्यार्थियों को यूजी और पीजी की खाली सीटों की जानकारी देकर प्रवेश में उनकी मदद की जा रही है। कमला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा ने बताया बीकॉम में 15 से 20 सीटें खाली है। बीए में सीटें भर चुकी है, गणित में और होम साइंस में 40 सीटें खाली है। पीजी के सभी संकायों में सीटें भर चुकी है। लेकिन यूजी कक्षा के सभी संकायों में सेकंड ईयर एवं फाइनल ईयर में अब भी कुछ सीटें खाली है जिसमें विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। कमला कॉलेज में करीब 1000 सीटों के मुकाबले 90 % से ज्यादा सीटों पर प्रवेश हुआ है।
बीजेएमसी संकाय में सीटें खाली, नहीं मिल रहे छात्र दिग्विजय कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अंजना ठाकुर ने बताया यूजी और पीजी को मिला कर 95 फीसदी से ज्यादा सीटों में एडमिशन दिया गया है। यूजी में बीए, बीकॉम, बीएससी में सीटें भर चुकी है। बीसीए, बायो व गणित संकाय में 5-7 सीटें खाली है। इसके अलावा यूजी में डीसीए, बीजेएमसी, टैली में कुछ सीटें खाली है। वहीं पीजी में अर्थ शास्त्र, समाज शास्त्र, भूगोल एवं संस्कृत, एमएसडब्ल्यू, माइक्रोबायोलॉजी में सीटें खाली है। अंतिम तिथि को बढ़ा कर 16 अगस्त किया और एडमिशन देने पोर्टल ओपन किया गया है।