advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : पोर्टल में आवेदन करें, मंजूरी मिलने पर शिक्षकों को मिलेगा अवकाश

राजनांदगांव | अवकाश लेने अब शिक्षकों को सीजी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। स्वीकृति मिलने पर शिक्षकों को अवकाश मिलेगा। डीपीआई ने लगभग एक माह पहले यह नई व्यवस्था केवल डीईओ और बीईओ कार्यालयों में लागू की थी। लेकिन 12 अगस्त से यह जिले के सभी सरकारी स्कूलों में लागू की जाएगी।

डीपीआई ने सभी जिलों को इसके निर्देश जारी किए है। शिक्षकों के अवकाश का रिकार्ड स्कूल, डीईओ एवं बीईओ कार्यालय तक सीमित नहीं होगा। पोर्टल के माध्यम से शासन तक इसकी जानकारी रहेगी।

डीपीआई ने डीईओ और बीईओ कार्यालय में 15 जुलाई से यह व्यवस्था लागू की है। इसी माध्यम से अवकाश आवेदन की प्राप्ति एवं स्वीकृति की जा रही है। लेकिन 12 अगस्त से समस्त विभागीय शैक्षणिक एवं प्रशासकीय कार्यालयों में अवकाश आवेदन की प्राप्ति व स्वीकृति पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। आकस्मिक, ऐच्छिक अवकाश के लिए अफसरों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पोर्टल में स्कूल एवं कार्यालय शुरू होने से पहले करना होगा। इसके बाद किए गए आवेदन को अमान्य कियाजाएगा। आकस्मिक, ऐच्छिक अवकाश आवेदन प्राप्त होने पर संबंधित सक्षम अधिकारी को उसी दिन आवेदन को स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करना होगा। डीईओ अभय जायसवाल ने बताया डीपीआई ने आदेश जारी किया है। शिक्षकों को अवकाश लेने पोर्टल में आवेदन करना होगा स्वीकृति मिलने पर अवकाश मिलेगा और पूरा रिकार्ड पोर्टल में दर्ज होने से शासन को इसकी जानकारी रहेगी।

अवकाश के बाद पोर्टल के माध्यम से ज्वाइनिंग अर्जित, अर्धवैतनिक, लघुकृत, मातृत्व, पितृत्व, संतान पालन अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल में अवकाश नियम अनुसार निर्धारित प्रपत्र में अपलोड किया जाएगा। सक्षम प्राधिकारी 7 दिनों के भीतर अवकाश को नस्ती में स्वीकृत अथवा अस्वीकृत कर पोर्टल में प्रविष्ट करेंगे। अवकाश का उपयोग करने के बाद पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन ज्वाइन करना होगा। अर्धवैतनिक, लघुकृत अवकाश के प्रकरण में अवकाश लेने फार्म 3, ज्वाइनिंग करने फार्म 4 अपलोड करना होगा।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button