CG : बार के खिलाफ ये कैसी कार्रवाई
बिलासपुर। बिलासपुर में आबकारी विभाग ने तंत्रा बार का लाइसेंस 2 दिन के लिए निरस्त किया है। देर रात तक बार खुले होने के कारण आए दिन विवाद होता है। कुछ दिनों पहले नशे में युवकों के बीच मारपीट का मामला सामने आया था।
इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर कार्रवाई की थी। साथ ही इसकी सूचना आबकारी विभाग को दी गई। आबकारी अमले ने देर रात बार का निरीक्षण किया। इस दौरान भी नियमों को ताक पर रखकर बार देर रात तक खुला पाया गया।
नियमों का उल्लंघन करने पर आबकारी विभाग ने तंत्रा बार का लाइसेंस 2 दिन के लिए निरस्त कर दिया है। बार का लाइलेंस केवल 2 दिन के लिए निरस्त करने पर आबकारी विभाग की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त दिनकर वासनिक ने बताया कि आबकारी विभाग के अधिकारियों ने 36 मॉल में संचालित तंत्रा बार का 6 जुलाई को निरीक्षण किया। इस दौरान देर रात तक बार में ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। विभाग की ओर से बार संचालक को नोटिस जारी कर इस संबंध में जवाब मांगा गया।