छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : जिला क्रिकेट टीम चयन 4 अगस्त को दिग्विजय स्टेडियम में…..

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ द्वारा सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न आयु वर्ग हेतु जिला क्रिकेट टीम की चयन प्रक्रिया की तारीख की घोषणा की गई है। जिसके अनुसार जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव द्वारा दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में जिले की टीम (अंडर-14) के गठन के लिए आगामी 4 अगस्त को चयन प्रक्रिया का आयोजन रखा गया है। अंडर-14 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए कट ऑफ डेट 01 सितंबर 2010 से 31 अगस्त 2012 अर्थात जिन खिलाड़ियों का जन्म 01 सितंबर 2010 व 31 अगस्त 2012 के बीच हुआ है, वे ही इस चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

चयन प्रक्रिया सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी। उक्त चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों का ऑनलाइन पंजीयन होना अनिवार्य है। जिन खिलाड़ियों का पंजीयन नहीं हुआ है, वे आवश्यक दस्तावेज के साथ शाम 4 से 6 बजे के बीच दिग्विजय स्टेडियम में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। सचिव योगेश बागड़ी ने बताया कि राजनांदगांव जिला में निवासरत विभिन्न आयु वर्ग के क्रिकेट खिलाड़ियों का पंजीयन प्रारंभ है। यदि कोई खिलाड़ी वर्तमान में किसी कारणवश पंजीयन कराने में असमर्थ है तो वह खिलाड़ी ट्रायल दिनांक को आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकता है।

Related Articles

Back to top button