राजनंदगांव आ रहे कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, वर्चुअल होंगे श्रद्धालु के बीच कथा, 2 अगस्त से 8 अगस्त तक राजनांदगांव आडिटोरियम से होगा सीधा प्रसारण
राजनांदगांव//सावन की इस पावन महीने में “शिव” की भक्ति में लोग अपने दिनचर्या की शुरुआत करते हैं। सावन के सोमवार से शुरू होकर रक्षाबंधन के पहले सोमवार समापन होता हैं। इसी पावन माह मे ‘शिवपुराण’ की कथा को सुनने श्रद्धालु अत्यंत ही भक्तिभाव में रह लालायित रहते हैं। ‘शिवपुराण’ एक प्रमुख तथा सुप्रसिद्ध पुराण है, जिसमें परब्रह्म ,परमेश्वर के ‘शिव’ (कल्याणकारी) स्वरूप का तात्त्विक विवेचन, रहस्य, महिमा एवं उपासना का सुविस्तृत वर्णन है। शिव पुराण में भगवान शिव की लीला कथाओं का वर्णन किया गया है साथ ही इस पुराण में भगवान शिव की पूजा व्रत के नियमों को भी बताया गया है।
इसी में उन रहस्यों को भी बताया गया है जिनसे भगवान शिव को जल्दी प्रसन्न करके दुख, दरिद्रता और संकटों से पार पाया जा सकता है। शिव पुराण की कथा वाचन कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करने वाले सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा वर्चुअल माध्यम से श्रद्धालुओं के बीच जुड़ने और उनकी कथा का रसपान कर भक्ति भाव में आनंदित होने को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्सुकता है। 2 अगस्त से 8 अगस्त तक गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम से वह प्रसारण से जुड़ेंगे जिसमें आस्था चैनल और सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों के बीच कथा वाचन करते हुए उपस्थित होंगे।
*पुलिस प्रशासन चौकस और जिला प्रशासन सजग*
पंडित प्रदीप मिश्रा कथा वाचक के आगमन को लेकर प्रशासन ने अपनी सजकता दिखाई है। वहीं पुलिस प्रशासन ने भीड़ को रोकने सूचना भी प्रसारित किया है।कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का यह कार्यक्रम सार्वजनिक नहीं है, ऑनलाइन प्रसारण कार्यक्रम है।भक्तों की भीड़ न हो लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति नियंत्रण हेतु सूचना जारी की गई है।
*वीवीआईपी, जनप्रतिनिधि और उद्योगपतीयो के आने की संभावना*
जानकारी के मुताबिक पहले दिन कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह परिजनों सहित आ सकते है, वही प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव सांय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी सांय के उपस्थिति की संभावना है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ प्रदेश के जनप्रतिनिधियों के आने की संभावना जताई जा रही है।