advertisement
छत्तीसगढ़धमतरी जिला

CG : मास्टर ID लेकर शहर में सट्टा खेला रहा था युवक, हुई गिरफ्तारी

धमतरी । सिटी कोतवाली पुलिस ने ऑनलाईन सट्टा खेलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी को मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि गोल बाजार धमतरी में जय होतवानी नाम का व्यक्ति द्वारा ऑनलाईन सट्टा चलाने की सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस द्वारा दबिश देकर पूछने एवं मोबाईल में नाम से एप सेव था जिसके बारे में पुछने पर बताया कि उक्त एप का वह मास्टर ID लेकर ऑनलाईन सट्टा जिसमें तीन पत्ती ताश, कसीनो, लुडो, लाईव क्रिकेट आदि गेमो पर लोगो को आईडी एवं पासवर्ड देकर पैसो का दाव लगवाकर हार जीत ऑनलाईन सट्टा जुआ का खेल खेलाते पकड़ा गया।

उसके विरूद्ध छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 जुआ एक्ट के तहत आरोपी से 30,000/- रू० नगद एवं अपने पास रखे मोबाईल Redmi Note 13 5G कीमती 10,000/- रुपये जुमला 40,000/- रुपये जिसमें एयरटेल कंपनी का सिम नंबर लगा है तथा मोबाईल को वजह सबुत के जब्त कर आरोपी का कृत्य धारा छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 जुआ एक्ट का पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर थाना सिटी कोतवाली धमतरी के अपराध क्र.296/24 जुआ एक्ट की धारा 07 छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपी जय होतवानी पिता रमेश लाल होतवानी उम्र 34 वर्ष सा० रोहरा कॉलोनी रत्नाबांधा रोड़ धमतरी थाना

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button