CG : महिला भृत्य की मौत, नाबालिग ने किया सुसाइड
कांकेर । जिले के आमाबेड़ा में रहने वाली एक नाबालिग ने अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया, जिसके बाद उसे मेकाज में भर्ती किया गया था। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, वहीं ओडिशा जिले के ग्राम सेमला थाना कोडेगा निवासी महिला गिर जाने की वजह से चोट लग गई, जिसके बाद उसे मेकाज लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।s पुलिस ने बताया कि आमाबेड़ा निवासी नाबालिग ने घर में अज्ञात कारणों के चलते चूहा मारने की दवाई का सेवन कर लिया। परिजन उसे स्वास्थ्य केंद्र धनोरा लाए। उसे कोंडागांव के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। उपचार के दौरान हालत ठीक नहीं होने के कारण उसे मेकाज रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान आज मौत हो गई।पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है, वहीं पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। दूसरी घटना जिला नबरंगपुर थाना कोडेगा के ग्राम सेमला में रहने वाली तारिणी रंधारी जो गाँव के ही शहीद लक्ष्मन हाई स्कूल में भृत्य के पद पर पदस्थ थी, 22 जुलाई को स्कूल में लाइट चालू करने के लिए गई थी, कि अचानक से पैर फिसलने के कारण गिर पड़ी, उसे मेकाज लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।