राजनांदगांव : कॉलोनी में पेयजल संकट, क्षेत्र के रहवासी परेशान
अटल विहार कॉलोनी में जल संकट: 10 दिनों से पानी की आपूर्ति बाधित
राजनांदगांव,। पेंड्री के समीप स्थित अटल विहार कॉलोनी के रहवासी पिछले 10 दिनों से जल संकट से जूझ रहे हैं। कॉलोनी में सुबह के वक्त केवल 10 से 15 मिनट के लिए पानी की आपूर्ति हो रही है, जबकि शाम को पानी नहीं दिया जा रहा है। इस कारण क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं और उन्हें अपनी प्यास बुझाने के लिए बाजार से पानी के जार मंगाने पड़ रहे हैं।
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि शिवनाथ नदी में बाढ़ आने के कारण इंटकवेल में बार-बार कचरा फंस रहा है, जिससे मशीन चलाने में दिक्कत हो रही है। इसके अलावा, नदी के मटमैला पानी को साफ करने में भी समय लग रहा है, जिससे टंकियों को भरने में देरी हो रही है। ट्रांसपोर्ट नगर की टंकी तक पानी पहुंचाने में कठिनाई हो रही है।
कॉलोनी के निवासी, जहां लगभग 300 परिवार निवास करते हैं, नगर निगम की इस लापरवाही से नाराज हैं। उनका कहना है कि सुबह केवल 10-15 मिनट के लिए पानी आता है और शाम को पानी बिल्कुल नहीं दिया जाता। कॉलोनी में बोरवेल की भी सुविधा नहीं है, इसलिए पूरी तरह से नगर निगम पर निर्भर रहना पड़ता है। जल संकट के कारण कॉलोनीवासी बहुत परेशान हैं और तत्काल समाधान की मांग कर रहे हैं।