राजनांदगांव बर्ड वॉक आयोजन
राजनांदगांव विलुप्त प्रजातियों की चिड़िया की खोज में निकले राजनांदगांव के पर्यावरण प्रेमी। राजनांदगांव दिनांक 28/07/2024 को सुबह 6 बजे, ग्राम-टोलागाँव में बर्ड वाल्क का आयोजन किया गया। इस आयोजन में अलग-अलग चिड़िया की प्रजाति, जैसे कि कॉमन टेलरबर्ड , इंडियन पैराडाइस फ्लाईक्तचेर, वाइट-थ्रोअटेड किंगफ़िशर, इंडियन सिल्वेरबिल, रेड वेंटेड बुलबुल, ग्रेटर कूकल, एशियान कोयल, लिटिल स्विफ्ट, प्लैन प्रिनिया, इंडियन करमोरांत, रोज रिंगएड पैराकीट, इंडियन रोलर, ओरिएंटल मैगपाई रोबिन को देख गया। इस आयोजन में राजनांदगांव की फारेस्ट रेंज अफसर श्रीमती प्रगति ठाकुर जी, फारेस्ट गार्ड भावदास जी और राजनांदगांव के निवासी शिक्षक श्री तरणडीप अरोरा, भाजपा नेता श्री शिवम यादव, ऐमज़ॉन के कार्यकर्ता श्री शिवम दुबे, इन्वेस्टमेंट सलाहकार श्री अनिरुद्ध जैन, सीजीपीएससी दावेदार ऋचा मेहरा, हर्षा वर्मा, एग्रीकल्चर स्नातक लिकेश साहू, साक्षी यादव, आठवी कक्षा से प्रखर भुनेश्वर, सम्मलित थे और पर्यावरण के प्रति अपने ज़िम्मेदारियों को समझा। आयोजन के संचालक श्री सौरव कुमार मेहरा जी ने राजनांदगांव के इतिहास में पहली बार बर्ड वॉक का आयोजन कराया, तथा लोगो को पर्यावरण और चिड़िया के प्रति जागरूक कराया। भविष्य में इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए संपर्क करे – 9827061684