राजनांदगांव: छात्रा की मौत, परिजनों ने जताया संदेह, पुलिस अधिकारी से की जाँच की मांग
राजनांदगांव. पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज की छात्रा की खुदकुशी मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस के शुरुआती जांच में छात्रा के डिप्रेशन में होने की जानकारी सामने आई है। कमरे से डिप्रेशन की दवा व डॉक्टर की पर्ची आदि बरामद हुई है, लेकिन छात्रा को डिप्रेशन किस कारण था, इसका फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने मृतका के मोबाइल को भी जब्त किया। इससे खुदकुशी या फिर डिप्रेशन में जाने की वजह सामने आने की संभावना है।
मेडिकल कॉलेज में फाइनल ईयर में पढ़ाई करने वाली बीकानेर राजस्थान की 24 वर्षीय जूनियर डॉक्टर केसर गोदारा ने गुरुवार को हॉस्टल के अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शुक्रवार को परिजनों के पहुंचने के बाद पीएम के बाद शव उन्हें सौंपा गया। मेडिकल स्टूडेंट अपने ही दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकी हुई पाई गई थी। कमरा अंदर से बंद था।
परिजनाें ने प्रबंधन पर लगाए आरोप
शुक्रवार को बीकानेर से पहुंचे मृतका के परिजनों ने बेटी के साथ कुछ गलत होने का अंदेशा जताते हुए एक छात्रा को एक रूम देने पर सवाल खड़े किए। इसके अलावा कई तरह के सवाल-जवाब करते हुुए गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों ने बेटी का अंतिम संस्कार कर लौटकर मामले की तह तक जाने की बात कही है।