राजनांदगांव : खेत में कार्य के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत
साल्हेवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई घटना
राजनांदगांव . बारिश के दौरान खेत में काम करने गया ग्रामीण तेज गर्जना के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। इस घटना से गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक साल्हेवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह से ही तेज गर्जना के साथ झमाझम बारिश का वातावरण बना हुआ है। ऐसे में ग्राम चोभर निवासी अंगद यादव 46 वर्ष अपने खेत में काम करने के लिए गया हुआ था। बताया गया कि इस दौरान उसका लड़का एवं भाई भी कुछ दूरी पर काम कर रहे थे। सुबह लगभग साढ़े 9 बजे उक्त क्षेत्र में तेज गर्जना के साथ बारिश हो रही थी। इसी दौरान आकाशीय बिजली जा गिरी।
बुरी तरह झुलसा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से इसकी चपेट में अंगद यादव आ गया था। जिससे उसका शरीर बुरी तरह से झुलस गया था। उसे उपचार हेतु चिकित्सालय साल्हेवारा लाया जा रहा था, इस दौरान उसकी रास्ते में मौत हो गई। इस घटना की खबर जैसे ही गांव के लोगों को हुई, गांव में सनसनी फैल गई है। वहीं शोक की लहर व्याप्त हो गई है।