विकसित भारत के संकल्प को साकार करने वाला बजट – लाभचंद बाफना
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने आज केंद्रीय बजट 2024-25 प्रस्तुत किया।
यह बजट किसानों, महिलाओं, गरीबों, व्यापारियों,युवाओं सहित सभी वर्गों के कल्याण एवं उत्थान पर केन्द्रित है। नयी टैक्स रिजीम में स्टैण्डर्ड डिडक्शन को 50 हजार से 75000 रुपये, मुद्रा ऋण की सीमा ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹20 लाख करने तथा 30 लाख युवाओं के कौशल विकास के लिए 2 लाख करोड़ के पैकेज करने का निर्णय ऐतिहासिक है। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री लाभचंद बाफना जी ने इस बजट को विकसित भारत की ध्येय प्राप्ति का आधार बनकर,हर भारतीय की अपेक्षाओं व आकांक्षाओं को पूर्ण करने वाला बताया है, श्री लाभचंद बाफना जी ने इस ऐतिहासिक बजट के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री एवं माननीय वित्त मंत्री जी का प्रदेश एवं देशवासियों की ओर से शुभकामनाए दी।