Uncategorized

CG : D.P.Ed.और B.P.Ed. में चयन प्रक्रिया 6 से 8 अगस्त तक

रायपुर । संचालक लोक शिक्षण संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार डी.पी.एड. एवं बी.पी.एड. में शिक्षा सत्र 2024-25 में शासकीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेन्ड्रा जिला-गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश संबंधी चयन 22 से 24 जुलाई तक निर्धारित की गई थी। यह चयन प्रक्रिया अपरिहार्य कारणों से स्थागित कर अब 6 से 8 अगस्त तक शासकीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेन्ड्रा जिला-गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में आयोजित की जाएगी। शेष नियम एवं शर्ते यथावत रहेगी।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका के पदों पर दस्तावेज सत्यापन 22 जुलाई को राज्य की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका के पदों पर आठवें चरण के दस्तावेज सत्यापन हेतु अभ्यर्थियों को दिनांक 22 जुलाई 2024 को समय प्रातः 09.30 बजे शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायपुर, विधान सभा रोड, सड्डू, रायपुर में बुलाया गया है।

इस हेतु संबंधित अभ्यर्थियों को एसएमएस/व्हाट्सएप्प पर भी सूचना भेजी जा रही है। कट ऑफ मार्क्स संचालनालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। उक्त चरण में रिक्त पदों के विरूद्ध लगभग 03 गुना या सामान प्राप्तांक होने पर उक्त प्राप्तांक धारक सभी अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया गया है। सभी अभ्यर्थी अद्यतन जानकारी हेतु निरंतर संचालनालय की वेबसाइट https://cgiti.cgstate.gov.in तथा अपने लॉगिन आईडी का नियमित अवलोकन करते रहें। दस्तावेज सत्यापन उपरांत संबंधित अभ्यर्थी आगामी दिवस को दोपहर 01.00 बजे तक उसी स्थल पर पंजीयन प्रभारी के पास अपना दावा/ आपत्ति भी प्रस्तुत कर सकते हैं।

https://jantaserishta.com/local/chhattisgarh/selection-process-for-dped-and-bped-from-6-to-8-august-3400322
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button