CG : नक्सलियों ने जनअदालत में युवक को मौत के घाट उतारा…
सुकमा । जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र स्थित जंगल में जनअदालत लगाकर माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्ममता से लोगों के सामने पीट पीटकर हत्या कर दी। मारे गए 20 साल के युवक माड़वी रामाराव निवासी ग्राम साकलेर पर नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए अगुवा किया था। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने दो दिन पूर्व तीन ग्रामीणों को साकलेर ग्राम से अगवा किया था।
बुधवार को जनअदालत में इनका फैसला करते हुए नक्सलियों ने युवक के साथ क्रूरता की। युवक की हत्या के बाद नक्सलियों ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं मारपीट में घायल दो ग्रामीणों को बुधवार रात रिहा कर दिया है। अगवा तीनों ग्रामीण नक्सल प्रभावित किस्टाराम थाना क्षेत्र के ग्राम साकलेर के निवासी हैं। पुलिस ने युवक की हत्या की पुष्टि करते हुए अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ किस्टाराम थाना में मामला दर्ज कर लिया है।