छत्तीसगढ़दुर्ग जिला
CG : चलती कार में लगी आग, लोगों ने उतर कर बचाई जान…
दुर्गा । दुर्ग-धमधा रोड पर एफसीआई गोदाम के पास बुधवार रात सड़क पर दौड़ रही कर पर आग लग गई। कार सवार लोगो ने तत्काल उतरकर जान बचाई। अग्निशमन टीम ने पहुंचकर बुझाई और समीप खड़े ट्रक तक जाने से रोक लिया।
अग्निशमन से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात को धमधा नाका एफसीआई गोदाम के सामने दुर्ग शहर के ओर आ रही टाटा इंडिका में ओवर हिटिंग के कारण आग लग गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीमों तत्काल रवाना किया गया और मौका स्थल पर पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने कार में लगी आग को बड़ी मशक़्क़त से बुझाया और पास में खड़े धान से भरे ट्रकों की ओर आग को बढ़ने से रोक लिया।
आग लगने का कारण ओवर हिटिंग बताया जा रहा है और कार में बैठे लोग तत्काल उतरकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए।