CG : लालच में 94 लाख गंवाई 15 महिलाओं ने, ठग के खिलाफ FIR दर्ज
बिलासपुर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में 15 महिलाओं से 94 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. शेयर मार्केट से दोगुना मुनाफे का लालच देकर महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया गया है. पीड़ित महिलाओं की रिपोर्ट पर जुर्म दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.
रायगढ़ पुलिस ने ठग को दबोचा शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर आनलाइन ठगी करने वाले एक आरोपित को पुलिस ने राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मिली जानकारी के मुताबिक 15 जून को बेदादुला चक्रधरनगर में रहने वाली महिला द्वारा ऑनलाइन ठगी की लिखित में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया । महिला बताया कि मार्च 2024 में अपलो बिजनेस स्कूल के वेबसाईट को गलती से ओपन की जिससे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसे व्हाटअप ग्रुप (B-5 Hang on to your dreams) में जोड़ दिया गया जिसमें शेयर मार्केट में निवेश करने पर लाभ अर्जित करने का मोटीवेशनल पोस्ट दिखाया गया, जिससे प्रभावित होकर महिला ने 08.04.2024 से 18.05.2024 के मध्य अपोलो बिजनेस स्कूल के शेयर में 87,41,000 रूपये निवेश की ।