छत्तीसगढ़धमतरी जिला
CG : तहसील ऑफिस में एसीबी का छापा, रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया नायब तहसीलदार
धमतरी। एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज तहसील ऑफिस में छापा मारा. इसमें एक नायब तहसीलदार को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा है.
मिली जानकारी के मुताबिक जमीन कब्जा मामला खारिज करने को लेकर नायब तहसीलदार ने 50 हजार रिश्वत की मांग की थी. इस पर पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी. तब एसीबी टीम ने नायब तहसीलदार को 50 हजार रुपए लेते रंगेहाथ पकड़ा. मामले को लेकर एसीबी टीम ने बंद कमरे में कार्रवाई की. नायब तहसीलदार का नाम खीर सागर बघेल बताया जा रहा है.