advertisement
छत्तीसगढ़रायपुर जिला

CG : NEET UG के 1563 छात्र आज देंगे री एग्जाम, विवाद के चलते हो रही दोबारा परीक्षा,

रायपुर। NEET UG का री एग्जाम आज यानी 23 जून होने वाला है. इस परीक्षा में NEET रिजल्‍ट में ग्रेस मार्क्‍स पाने वाले 1563 छात्र शामिल होंगे. एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे के बीच होना है. छत्तीसगढ़ के दो जिलों समेत अन्य 4 राज्यों के शहरों में एग्जाम हो रहा है. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बालोद में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर राज्य के 609 छात्र NEET UG का री एग्जाम देंगे. NEET UG परीक्षा में विवाद के चलते री एग्जाम हो रहा हैं.

NTA ने रीएग्‍जाम के एडमिट कार्ड 20 जून को जारी किया है. परीक्षा का रिजल्‍ट 30 जून तक जारी होगा. NEET UG का संशोधित रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होगी.

बता दें कि केंद्र सरकार ने NEET-UG एग्जाम में कथित अनियमितताओं के मामले की जांच सीबीआई (CBI) को सौंप दी है. शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार देर रात इसकी घोषणा की. इस विवाद के बीच केंद्र ने शनिवार रात NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार सिंह को हटा दिया. अब प्रदीप सिंह खरोला को नया डीजी नियुक्त किया गया है.

NEET UG का री एग्जाम आज 1563 बच्चे एग्जाम देंगे. री एग्जाम उन छह शहरों में हो रहा है, जहां समय के नुकसान के चलते बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे. री-एग्जाम इन्हीं 6 शहरों में है लेकिन परीक्षा केंद्र बदल दिए गए हैं.

इन 6 शहरों में हो रहा है एग्जाम

बालोद (छत्तीसगढ़)
दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़)
सूरत (गुजरात)
मेघालय (मेघालय)
बहादुरगढ़ (हरियाणा)
चंडीगढ़

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button