CG : रायपुर गोलबाजार Police ने गांजा तस्कर को पकड़ा
रायपुर। गोलबाजार पुलिस ने 2 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ आरोपी यश पटेल गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि यूनियन क्लब के पीछे लोहार गली में एक व्यक्ति अपने पास पिट्ठू बैग में गांजा रखा है तथा बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश में है।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना गोलबाजार पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम यश पटेल पिता स्व. सनत पटेल उम्र 19 साल मनसाय तलाब के पास प्रोफेसर कॉलोनी थाना पुरानी बस्ती रायपुर (छ.ग.) का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 किलो 100 ग्राम गांजा जुमला कीमती लगभग 30,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 240/2024 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी- यश पटेल पिता स्व. सनत पटेल उम्र 19 साल मनसाय तलाब के पास प्रोफेसर कॉलोनी थाना पुरानी बस्ती रायपुर (छ.ग.)