CG : रेलवे स्टेशन में विशेष जांच 28 अवैध वेंडरों पर जुर्माने की कार्रवाई
बिलासपुर। रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में यात्रियों को उपलब्ध कराई गई खानपान की गुणवत्ता को बरकरार रखने सुधार किया जा रहा है। इसके साथ ही रेलवे प्रशासन को अनाधिकृत वेंडिंग की शिकायत भी समय-समय पर मिलती है। इसे गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के निर्देश पर मंडल वाणिज्य विभाग ने ट्रेन व प्रमुख स्टेशनों में अनाधिकृत वेंडरों के खिलाफ दो दिन का विशेष अभियान चलाया।
इसमें 28 अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई भी की। मंडल वाणिज्य प्रबंधक एस भारतीयन के नेतृत्व में बिलासपुर स्टेशन में चलाए गए जांच अभियान के दौरान 28 वेंडरों से 24 हजार 585 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। इस अभियान में वाणिज्य निरीक्षक, टिकट चेकिंग स्टाफ व आरपीएफ़ स्टाफ भी शामिल रहे। इसके अलावा बिना प्लेटफार्म टिकट के किसी भी वेंडर को प्लेटफार्म एवं गाडियों में खाद्य सामग्री नहीं बेचने सख्त हिदायत दी गई। सभी केटरिंग संचालकों को भी चेतावनी दी गई।