advertisement
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के विकास की एक नई डगर का नाम है डॉ. मोहन यादव – प्रज्ञासागरजी महाराज

भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव श्री महावीर तपोभूमि पहुंचे जहां सर्वप्रथम उन्होंने मंदिर में भगवान महावीर स्वामी के दर्शन किये। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आचार्य गुरुदेव श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज को श्रीफल समर्पित करते हुए आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर आचार्य श्री ने प्रवचन में कहा कि मध्यप्रदेश के विकास की एक नई डगर का नाम है डॉ. मोहन यादव। हमेशा तत्पर रहने वाले एवं गतिशील रहने वाले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश में कुछ ऐसा करके दिखाया जो अविस्मरणीय हैं। उन्होंने कहा कि उज्जैन के विकास को नई गति प्रदान करने वाले डॉ. मोहन यादव हमेशा साधु-संतों के आशीर्वाद एवं भगवान के कार्यों में अग्रणी रहते हैं ऐसे मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत आशीर्वाद। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आचार्य प्रज्ञा सागर जी महाराज जी को कहा कि आप जैसे गुरुवर को देखकर, आप जैसे गुरुओं का आशीर्वाद पाकर हमें ऐसा लगता है कि भगवान स्वयं यहां पर विराजित है। उन्होंने कहा कि आज फादर्स डे है और इस दिन पिता श्री के आशीर्वाद के साथ-साथ आप जैसे संतों का आशीर्वाद भी हमें पिता तुल्य आशीर्वाद जैसा ही प्राप्त होता है। श्री कृष्ण भगवान की शिक्षास्थली में अपने गुरुकुल जैसी परंपरा डालकर यहां पर छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षित कर धर्म के प्रभावों को और अधिक बढ़ने का कार्य किया है। आपके आशीर्वाद से यह बच्चे दिन पर दिन तरक्की करेंगे। श्री गुरु गौतम स्वामी गुरुकुल का शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव तपोभूमि पहुंचे थे।

श्री महावीर तपोभूमि प्रणेता आचार्य श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज के सानिध्य में श्री गुरु गौतम स्वामी गुरुकुल का शुभारंभ रविवार 16 जून को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में हुआ। गुरुकुल का संचालन बाल बह्मचारी अरुण भैया के निर्देशन में होगा। कार्यक्रम में विशेष सहयोग सोनू शर्मा का रहा। इस अवसर पर जो बच्चों के धर्म के माता-पिता बने। उन सभी माता-पिता का सम्मान एवं बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। गुरुकुल में इस सत्र में लगभग 16 बच्चों को प्रवेश दिया जा रहा है, उन सभी बच्चों को धार्मिक एवं आध्यात्मिक व स्कूली शिक्षा दी जाएगी, बच्चे 24 घंटे ही श्री महावीर तपोभूमि पर रहेंगे और वहां के नियमों का पालन करेंगे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत सम्मान ट्रस्ट द्वारा किया गया, जिसमें विशेष रूप से तपोभूमि ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष श्री अशोक जैन चायवाला, अध्यक्ष श्री दिनेश जैन (सुपर फार्मा), सचिव श्री संजय बड़जात्या, कोषाध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिघंई, कार्याध्यक्ष श्री इंदरमल जैन, उपाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सेठी, सहसचिव श्री हितेष जैन, सह-कोषाध्यक्ष श्री गिरीश बिलाला, गुरुकुल संयोजक श्री राजेन्द्र लुहाड़िया एवं श्री अनिल बुखारिया, ग्रंथालय प्रभारी श्री अनिल कासलीवाल, जीवदया प्रभारी श्री दिनेश पण्ड्या, मंदिर व्यवस्था प्रभारी श्री विमल जैन, संरक्षक श्री कमल मोदी, श्री पवन बोहरा, श्री सुनील जैन (ट्रांसपोर्ट) व प्रज्ञा कला मंच अध्यक्ष निशि जैन, सचिव रश्मि सेठी, प्रज्ञा युवा मंच अध्यक्ष श्री पलाश लुहाड़िया, सचिव श्री निखिल विनायक, प्रज्ञा पुष्प मंच अध्यक्ष अवनी जैन, सचिव तनिषा जैन प्रज्ञा बाल मंच अध्यक्ष काव्य सेठी, सचिव श्री आराध्य जैन व तपोभूमि परिवार आदि उपस्थित थे।

 

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button