advertisement
छत्तीसगढ़रायपुर जिला

CG : मेडिकल कॉलेज की फॉल्स सीलिंग गिरी, बड़ा हादसा टला…

रायपुर । शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग में बुधवार को बड़ा हादसा टल गया। विभाग के फैकल्टी कक्ष का प्लास्टर फॉल्स सीलिंग सहित भरभराकर गिर पड़ा। कुछ देर पहले ही वहां से एक छात्रा बाहर निकली थी। इस घटना से कालेज में हड़कंप मच गया। लगभग 45 साल पुरानी हो चुकी इस बिल्डिंग की मरम्मत कराने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का भवन करीब 45 साल पुराना है। यहां बारिश के दिनों में सीपेज के साथ पानी टपकने और कई बार प्लास्टर और फॉल्स सीलिंग के गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं।

कुछ समय पहले कम्यूनिटी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष कक्ष में फॉल्स सीलिंग गिरी थी। इसी तरह फार्मकोलॉजी विभाग में भी शिकायतें सामने आ चुकी हैं। बुधवार को कम्यूनिटी मेडिसिन के असिस्टेट प्रोफेसर कक्ष के समीप यह हादसा हो गया और वहां से छात्रा के कुछ समय पहले गुजरने के बाद प्लास्टर के साथ फॉल्स सीलिंग का बड़ा हिस्सा जमीन पर आ गिरा। जोर की आवाज के बाद वहां हड़कंप मच गया। विभागाध्यक्ष डॉ. निर्मल वर्मा सहित अन्य कक्ष से बाहर निकले और घटना में किसी के चोटिल नहीं होने पर राहत की सांस ली। घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जानकारी कॉलेज प्रबंधन को देकर मरम्मत करने की आवश्यकता बताई।

पीडब्लूडी को चिट्ठी
बुधवार को हुई घटना और पूर्व की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए कालेज के प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. अरविंद नेरल ने लोक निर्माण विभाग संभाग-दो के कार्यपालन अभियंता को पत्र भेजकर घटना की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना की रोकथाम के लिए कालेज भवन में आवश्यकता के मुताबिक मरम्मत अथवा अन्य तरह की आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button