advertisement
छत्तीसगढ़रायपुर जिला

छत्तीसगढ़ 17 जून से लगातार बरसेंगे बादल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुकमा में रुका दक्षिण पश्चिम मानसून South West Monsoon के आगे बढ़ने की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। बुधवार 12 जून को दक्षिण पश्चिम मानसून ने बीजापुर Bijapur में दस्तक दी। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की रफ्तार यही रही तो आने वाले तीन से चार दिनों के भीतर ही मानसून रायपुर के साथ ही कुछ क्षेत्रों में भी प्रवेश करने की संभावना है।

17 जून से तो प्रदेश भर में अंधड़ व बारिश की गतिविधि भी बढ़ जाएगी। विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में सिस्टम में बदलाव की शुरुआत हुई है, इसके चलते अगले एक से दो दिनों में प्रदेश में मानसून और आगे बढ़ेगा।

इन क्षेत्रों में हुई बारिश – प्रदेश में बुधवार को बीजापुर में 5 सोमी,सूरत में 4 सेमी, ओरछा-कटेकल्याण में 3 सेमी, दंतेवाड़ा-पंखाजुर-भोपालपट्टनम में 2 सेमी बारिश हुई। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी हल्की वर्षा हुई।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button