CG : 25 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार…
भटगांव पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल एवं SDOP बिलाईगढ के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्रों में होने वाली अवैध गतिविधियों, जैसे अवैध शराब, जुआ, सट्टा, के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में थाना प्रभारी सउनि अमृत भार्गव के नेतृत्व में 8 जून को पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित स्पेशल टीम ने अवैध शराब के खिलाफ एक रेड कार्यवाही की।
मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम धोबनीडीह का निवासी राजीव बर्मन अपने घर के बाड़ी में अवैध शराब बिक्री हेतु रखे हुए है। सूचना के आधार पर, स्पेशल टीम जिसमें SI धारी, सउनि कँवर, विमला मँहर, प्रधान आरक्षक 80, 82, आरक्षक 147, 247, 280, महिला आरक्षक 375, 297 शामिल थे, मौके पर पहुंची।
पुलिस टीम ने राजीव बर्मन को प्रयोजन बताते हुए उसके घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान, राजीव बर्मन के घर बाड़ी में एक सफेद रंग के प्लास्टिक झोला में 20 पाउच हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब, प्रत्येक पाउच में लगभग 250 एमएल शराब थी, कुल 5 लीटर कीमती 500 रुपये। इसके अलावा, दो सफेद रंग की प्लास्टिक जारीकें में लगभग 10-10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब, कुल 20 लीटर, कीमती 2000 रुपये पाई गई। कुल मिलाकर 25 लीटर शराब जिसकी कीमत 2500 रुपये थी, बरामद की गई। शराब बनाने में उपयोग किए गए बर्तन भी जप्त किए गए।
राजीव बर्मन को धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस देकर शराब रखने के वैध कागजात मांगे गए, जो वह प्रस्तुत नहीं कर सका। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर उसे 9 जून 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमृत भार्गव, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र कुमार ठाकुर, आरक्षक मिथलेश राय, नरेंद्र चंद्रा एवं स्पेशल टीम से SI धारी, सउनि कँवर, विमला मँहर, प्रधान आरक्षक 80, 82, आरक्षक 147, 247, 280, महिला आरक्षक 375, 297 का विशेष योगदान रहा।