advertisement
छत्तीसगढ़दन्तेवाड़ा जिला (दक्षिण बस्तर)

CG : माओवादी मुठभेड़ के संबंध में 18 जून तक प्रस्तुत किए जा सकता हैं साक्ष्य

दंतेवाड़ा न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा अंतर्गत थाना बारसूर क्षेत्रान्तर्गत 24 अप्रैल को ग्राम हांदावाड़ा व मोडोनार के मध्य जंगल में पुलिस पार्टी व सशस्त्र वर्दीधारी माओवादियों के मध्य मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ के दौरान डीआरजी के आरक्षक 1009 जोगराज कर्मा एवं आरक्षक 132 फरसू राम अलामी को गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जबकि गश्त सर्चिंग से वापसी दौरान घायल जवान आरक्षक 1009 जोगराज कर्मा शहीद हो गए, एवं घायल जवान आरक्षक 132 फरसू  अलामी  को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया था। जिसे अपराध धारा 147, 148, 149, 302, 120 (बी) भा.द.वि. 25, 27 आर्म्स एक्ट, 13(1). 38(2), 39(2) विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967 का होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इसके संबंध में आवेदक प्रधान आरक्षक नंदू हेमला (डीआरजी-06 सेक्शन कमांडर) द्वारा अपने आवेदन में बताया गया कि लोकसभा चुनाव 2024 के कांकेर व नारायणपुर क्षेत्रांर्गत् होने वाले द्वितीय के मतदान कार्य को बाधित व हिंसात्मक घटना कारित करने के उद्देश्य से एकत्रित माओवादी संगठन माढ़ डिवीजन सीसीएम मुरली, एसजेडसी रामघर, एवं इन्द्रावती एरिया कमेटी डीव्हीसी सुजाता की उपस्थिति की सूचना मिलने पर बस्तर फाइटर के संयुक्त बल 347 का बल को गश्त सर्चिग पर दिनांक 23 अप्रैल 2024 के रात्रि में रवाना किया गया था और संयुक्त बल दिनांक 24 अप्रैल 2024 के रात्रि करीब 11 बजे हांदावाड़ा व मोडोनार के बीच जंगल में पहुंचा था तभी घात लगाये सशस्त्र माओवादी सदस्यों द्वारा प्राणघातक फायरिंग किया गया। फायरिंग होने पर पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही कर फायरिंग किया गया और घेराबंदी किये जाने पर माओवादी जंगल पहाड़ का आड़ लेकर भाग गये। फायरिंग करीब 10 मिनट तक चली। जिसमें आरक्षक फरसू अलामी और आरक्षक 1009 जोगराज कर्मा भी घायल हालात में मिले। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर एकत्रित होकर घायल जवानों का मौके पर ही उपलब्ध मेडिकल संसाधनों से प्राथमिक उपचार कर वापसी के दौरान घायल जवान आरक्षक 1009 जोगराज कर्मा शहीद हो गया। इस मुठभेड़ के दौरान माओवादियों द्वारा विभिन्न अवैध स्वचालित हथियारों से करीबन 40-45 राउण्ड व पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ में एके 47 से 43, इंसास से 05 राउंड फायर किया गया व मुठभेड़ दौरान शहीद आरक्षक 1009 जोगराज कर्मा को ईश्युशुदा 01 नग यूबीजीएल सेल क्षतिग्रस्त, 01 नग इंसास मैगजीन क्षतिग्रस्त 01 नग यूबीजीएल सेल क्षतिग्रस्त, 06 नग एके 47 का राउंड क्षतिग्रस्त हुआ। इस संबंध में सर्व संबंधितों को सूचित किया गया है कि दिनांक 18 जून 2024 तक इस न्यायालय में उपस्थित होकर मौखिक, गोपनीय, लिखित रूप से साक्ष्य दिया जा सकता है। इस तिथि के बाद प्रस्तुत दावों पर किसी भी प्रकार का विचार नहीं किया जावेगा।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button