advertisement
छत्तीसगढ़रायपुर जिला

CG : ट्रैफिक जवानों पर अवैध वसूली के आरोप, रायपुर SSP से शिकायत

रायपुर। राजधानी रायपुर raipur news के ऑटो टैक्सी महासंघ ने ट्रैफिक पुलिस Traffic Police पर अवैध वसूली Illegal recovery का आरोप लगाया है। संघ के सदस्यों ने रायपुर SSP को मिलकर ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से भारी चालान का डर दिखाकर कुछ ट्रैफिककर्मी अवैध वसूली कर रहे हैं। उन्होंने ऑटो और टैक्सियों का RTO से कागजात बनवाने के लिए 2 महीने का समय भी मांगा है।

संघ के अध्यक्ष कमल पांडेय गुरुवार दोपहर दर्जनों महासंघ के सदस्यों के साथ रायपुर एसएसपी Raipur SSP ऑफिस पहुंचे। यहां उन्होंने SSP संतोष कुमार सिंह से मुलाकात की। उन्होंने सिंह को ज्ञापन में बताया कि रायपुर के ऑटो और ई-रिक्शा ड्राइवर पर परमिट की शर्तों को लेकर ट्रैफिक पुलिस भारी जुर्माना कर रही है। जो 5 हजार और उससे अधिक का है।

लेटर के मुताबिक, ऑटो टैक्सी ड्राइवर जब इस फाइन को देने से मना करते हैं तो ट्रैफिक कर्मी SSP का आदेश है कहते हुए फाइन वसूल लेते हैं। इसके अलावा फाइन की भारी रकम का भय दिखाते हुए अवैध वसूली भी हो रही रही है। जिससे ड्राइवर परेशान है। उन्होंने कहा कि 15 जून से स्कूल खुल रहे हैं। ड्राइवरों को बच्चों की किताबों और फीस के लिए पैसे देने पड़ रहे है। जिससे उनकी हालात खराब है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button