मध्य प्रदेश
MP : नीट में कम अंक आने से कोटा में रीवा की छात्रा 5वीं मंजिल से कूदी
रीवा। रीवा की छात्रा राजस्थान में कोटा के जवाहर नगर में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। एक दिन पहले परिणाम आया, जिसमें कम अंंक आने से परेशान होकर जान दे दी। भवन की 5वीं मंजिल से कूद गई।
बगिशा तिवारी के साथ में मां व भाई भी रहते थे
जवाहर नगर थाना प्रभारी हरिनारायण शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश के रीवा की बगिशा तिवारी (18) कोटा के जवाहर नगर इलाके की पुखराज एलिमेंट बिल्डिंग की 5वीं मंजिल पर कमरा नं. 503 में रहती थीं। साथ में मां व भाई भी रहते थे।
एक दिन पहले ही रिजल्ट आया था परिणाम
बगिशा एक साल से नीट की तैयारी कर रही थी। उसका भाई 11वीं में पढ़ता है और वो भी जेईई की तैयारी कर रहा है। छात्रा का एक दिन पहले ही नीट का रिजल्ट आया