राजनांदगांव : रानीसागर तट पर ‘दीवाली’ का नजारा
शनि महोत्सवः डेढ़ लाख दीप जलेंगे
राजनांदगांव। संस्कारधानी नगरी में कल 5 व 6 जून को शनि जन्मोत्सव का दो दिवसीय आयोजन व दीप महोत्सव रानी सागर तट स्थित शनिदेव धाम मंदिर में किया जावेगा ।
शनि धाम मंदिर के प्रमुख सेवक राकेश ठाकुर ने बताया कि उक्त धार्मिक आयोजन संयोजक सुरेश एच लाल, सह संयोजक रामजी भारती के संयोजन में 5 जून को संध्या 7 बजे रानी सागर तट में एक लाख इनक्यावन हजार दीपों को प्रज्जवलित किया जावेगा जिसे संपूर्ण रानीसागर तट में दीपों का दृश्य देखते ही बनेगा। इस अवसर पर शनिदेव की महाआरती के समय भव्य मनोरम आतिशबाजी भी की जाएगी। 6 जून शनि जन्मोत्सव दिवस पर संध्या 7 बजे शनिदेव की महाआरती की जावेगी व प्रसादी वितरण का कार्यक्रम होगा। शनिदेव धाम प्रमुख राकेश ठाकुर ने बताया कि शनि जन्मोत्सव के अवसर पर थीम ‘मेरा पेड़- मेरा परिवार’, अभियान की शुरूवात तथा मातृशक्ति नारी शक्ति के सम्मान में दीपोत्सव का आयोजन हो रहा है।