advertisement
छत्तीसगढ़धमतरी जिला

CG : Dhamtari SP ने पुलिस ऑफिसर मेस में किया वृक्षारोपण

धमतरी पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प लेने के उद्देश्य से ही हर वर्ष “विश्व पर्यावरण दिवस” World मनाया जाता है। जिसके अवसर पर पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा पुलिस ऑफिसर्स मेस धमतरी में छायादार व फलदार पौधों का पौधा रोपित किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त प्राणी जगत के जीवन में वृक्षो के महत्व के बारे में संदेश देते हुए सभी पुलिस कर्मचारियों के साथ आम जनमानस को अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षित कर संपूर्ण विश्व को सुरक्षित बनाए रखने लिए प्रेरित किया गया।

विश्व पर्यावरण दिवस 2024’ में प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान पर आधारित है जिस पर चर्चा करते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि हमें प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करके पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त करना है, और हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाये रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। साथ ही उप पुलिस अधीक्षक नेहा पवार,उप पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा,उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव,असि.कमांडेंट सीआरपीएफ.,आशुतोष अवस्थी,परि.उपुअ. विंकेश्वरी पिंदे,रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा,सउनि.रामावतार राजपूत,प्रआर.डिगेश शर्मा सहित पुलिस कर्मी के साथ वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण किये जाने के पश्चात उपस्थित पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन करने के लिए प्रेरित कर प्रोत्साहित किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले के सभी थाना/चौकी परिसर में भी वृक्षारोपण किया जा रहा है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button