CG : हम एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाने जा रहे हैं ,सीएम साय
रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय भाजपा कार्यालय पहुंचे हैं. यहां उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन ने पूर्ण बहुमत के साथ सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए है. हमारा कुछ राज्यों में अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं आए हैं. लेकिन ओडिशा , आंध्रप्रदेश जैसे कई राज्यों में हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हम एक बार फिर पूरे देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाने जा रहे हैं.
सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की 11 में 10 लोकसभा सीटों पर निर्णायक बढ़त की तरफ हमारे प्रत्याशी है. हम प्रत्याशियों से एक-एक मिनट की जानकारी ले रहे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि ग्यारह सीट हम जीत रहे हैं. इसके लिए मैं प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंहदेव समेत पार्टी के एक-एक कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. पूरे देश में मोदी की गारंटी का डंका चला है. राज्य और केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं के फायदा का लाभ मिला है. निश्चित ही भविष्य में बेहतर परिणाम लाया जाएगा.