advertisement
छत्तीसगढ़रायपुर जिला

CG : 4 लुटेरे गिरफ्तार, मोबाइल लूट की वारदात को दे रहे थे अंजाम

रायपुर मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार हुए है। हुलास साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 1.06.2024 को रात करीबन 10.45 बजे अपने आफिस न्यू राजेन्द्र नगर से अपनी मोटर सायकल में घर जा रहा था, शंकरनगर विद्या अस्पताल के पास पहूंचा था कि उसी समय घर से फोन आने पर सड़क किनारे रूककर मोबाइल Loot से बात कर रहा था तभी बिना नंबर की यामहा मोटर सायकल में सवार तीन लड़के वहां पर आये और इसके आईफोन मोबाइल फोन को लूट लिये। प्रार्थी द्वारा विरोध करने पर तीनो लड़के के द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट कर फरार हो गये। जिस पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 324/2024 धारा 394, 411 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी सिविल लाईन Civil Line Police के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस.पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा भविक नायक, रोहित हरपाल एवं 01 अपचारी बालक को घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल यामहा वाहन के साथ पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी/अपचारी बालक द्वारा लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर शहर के अलग अलग स्थानों से रात में अंधेरे एवं सूनसान स्थानों का फायदा उठाकर कुल 05 नग मोबाईल फोन को अम्बुजा मॉल, मैग्नेटो मॉल, घड़ी चौक, शंकरनगर एवं दलदल सिवनी मोवा के आसपास से लूट करना बताया गया और लूटे गये मोबाइल को एक अन्य अपचारी बालक के पास बिक्री करना बताये। जिस पर आरोपीयो/अपचारी बालक के कब्जे से 05 नग मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त यामहा वाहन कीमती करीबन 1,67,000/- रूपये जप्त कर आरोपियो/अपचारी बालको के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया है। गिरफ्तार आरोपी – 01. भविक नायक पिता तनू नायक उम्र 20 साल पता कचना फाटक हाउसिंग बोर्ड कालोनी, ब्लाक नंबर 19, थाना खम्हारडीह रायपुर। 02. रोहित हरपाल पिता प्रदीप हरपाल उम्र 19 साल पता जगन्नाथ नगर, पानीपत गली, थाना सिविल लाईन रायपुर। 03. विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button