advertisement
छत्तीसगढ़बिलासपुर जिला

CG : पिकअप पलटने से 25 लोग घायल, बच्चे भी शामिल

बिलासपुर जिले में रविवार को माल वाहक पिकअप और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे के बाद पिकअप पलट गई। जिससे उसमें सवार 9 महिलाएं और 3 बच्चे सहित 25 लोग घायल हो गए। सभी लोग मरहीमाता मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। घटना रतनपुर थाना Ratanpur Police Station क्षेत्र की है। chhattisgarh news जानकारी के मुताबिक, 30 श्रद्धालुओं से भरी पिकअप (छोटा हाथी) में सवार होकर मरहीमाता मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान रतनपुर-बेलगहना के बीच रानी बछाली मोड़ के पास सामने से आ रही ट्रक क्रमांक CG15 DY 8312 से टक्कर हो गई।

इस हादसे में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए रतनपुर Ratnapur सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण करीब 20 लोगों को बिलासपुर रेफर कर दिया गया। सभी घायल बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम कया के रहने वाले हैं। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों में 9 साल की दीपिका भी शामिल है। वहीं, घायलों में मोहित (24), शिवानी (23), रोहित (35), आदित्य (15), देवेंद्र (15), सतरूपा (45), नेहा (45) और अन्य लोग शामिल हैं।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button