advertisement
छत्तीसगढ़बस्तर जिला

CG : Transformer Blast की घटना, लो वॉल्टेज की समस्या झेल रहे लोग

बस्तर में भीषण गर्मी Extreme heat ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। दिन में जहां चिलचिलाती धूप और गर्मी पड़ रही है तो वहीं रातें भी गर्म है। गर्मी की वजह से लो वॉल्टेज low voltage की समस्या भी बनी हुई है। यही कारण है कि बस्तर के संभागीय मुख्यालय जगदलपुर Jagdalpur में लगातार दो दिनों में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट Transformer Blast के 2 हादसे भी हो चुके हैं। शनिवार को साईं मंदिर के पास स्थित ट्रांसफार्मर ब्लास्ट होने की वजह से शहर के आधे हिस्से की बत्ती गुल रही। भीषण गर्मी से लोग काफी हलाकान हो गए। हालांकि किसी तरह से विद्युत विभाग ने ट्रांसफार्मर की मरम्मत की। जिसके बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली। दरअसल शनिवार को नौतपा का आठवां दिन था। सातवें दिन के मुकाबले आठवें दिन कुछ जिलों में तापमान में थोड़ी गिरावट जरूर आई, लेकिन उमस भारी गर्मी रही। नौतपा के आठवें दिन 41.9डिग्री तापमान के साथ कांकेर सबसे ज्यादा गर्म रहा। वहीं नारायणपुर में 39.5 डिग्री, बस्तर में 39.2 डिग्री, दंतेवाड़ा में 37.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button