advertisement
मध्य प्रदेश

शाजापुर में रात को 500 पुलिसकर्मी उतरे सड़क पर, 119 वारंटियों को किया गिरफ्तार

 शाजापुर

शाजापुर जिले में एसपी यशपाल राजपूत के नेतृत्व में जिला स्तरीय कॉम्बिंग गश्त की गई। एएसपी टीएस बघेल ने बताया कि पुलिस विभाग के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारीगण एवं चौकी प्रभारीगण हमराह बल के साथ पुलिस जिले में गश्त कर कार्यवाही की गई है।

राजपूत ने बताया कि कॉम्बिंग गश्त के दौरान संपत्ति संबधी एवं अन्य अपराधों में फरार आरोपी, स्थाई वांरटी, गिरफ्तारी वांरटी एवं निगरानी बदमाशों की चैकिंग, डेरों में दबिश आदि कार्यवाही विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गयी हैं। गश्त के दौरान वारंटियों के निवास स्थान एवं संभावित अन्य स्थानों पर तलाश एवं दबिश दी गई।

थाना कोतवाली क्षेत्र में छह स्थायी, 11 गिरफ्तारी, थाना लालघाटी क्षेत्र में एक स्थायी, चार गिरफ्तारी, थाना मक्सी में पांच स्थायी, एक ईनामी (अनिस खां), 12 गिरफ्तारी, थाना सुनेरा में पांच स्थायी, तीन गिरफ्तारी, थाना मोहन बडोदिया में चार स्थायी, चार गिरफ्तारी, थाना बेरछा में चार स्थायी, चार गिरफ्तारी, थाना सुंदरसी एक स्थायी, चार गिरफ्तारी, थाना सलसलाई में तीन स्थायी, 10 गिरफ्तारी, थाना शुजालपुर सिटी में दो स्थायी, शुजालपुर मण्डी दो स्थायी नौ गिरफ्तारी, थाना अकोदिया दो स्थाई, तीन गिरफ्तारी तथा थाना कालापीपल में तीन स्थायी, सात गिरफ्तारी व थान अडोदिया पांच गिरफ्तारी वारंटियों को अलग-अगल टीमों द्वारा गिरफ्तार किया गया।

एसपी यशपाल राजपूत ने बताया कि विभिन्न अपराधिक मामलों में वांछित कुल 119 वारंटियों/आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। कॉम्बिंग गश्त के दौरान संपत्ति संबंधी एवं अन्य मामलों में खोली गई 101 निगरानी बदमाश 31 गुंडा तथा 46 जिलाबदर की चैकिंग भी रात्रि में की गई है। चैकिंग के दौरान कई अन्य स्थानों एवं डेरों पर भी तलाशी एंव दबिश दी गई है।  उन्हाैने बताया कि जिले में लंबे समय से फरार बदमाशों, अपराधियों की धरपकड़ करने में पुलिस ने उल्लेखनिय सफलता प्राप्त की है। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगीं। 

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button