रायपुर। राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के एक पेपर मील में आग भड़क गई है। बताया जा रहा है कि मौके पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद है। हालांकि फिलहाल इस आगजनी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल आप किस वजह से लगी है यह भी साफ नहीं हो पाया है। मौके पर मंदिर हसौद थाना और फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है।
![Photo of Kadwaghut](https://www.kadwaghut.com/wp-content/litespeed/avatar/1957d87871abac945c12d0008370a0bb.jpg?ver=1739290593)
0 12 Less than a minute