advertisement
छत्तीसगढ़

CG : ग्रीष्मकालीन शिविर में प्रतिदिन लग रही योग की कक्षा

कोण्डागांव कलेक्टर एवम जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा  कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में जिले में पीएम विद्यालय के बच्चों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 14 से 20 मई तक सात दिवसीय आवासीय ग्रीष्मकालीन शिविर के माध्यम से  प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। जिसमें अलग-अलग विधाओं के साथ प्रतिदिन बच्चों के आवास स्थल एकलव्य 250 सीटर आवासीय विद्यालय में ईश्वर दयाल साहु रामेश्वर राव, शिवचरण साहू द्वारा बालक छात्रावास में संजय ठाकुर, गुलेन पटेल, चंद्रकांत ठाकुर जीवन पांडे एवं बालिका छात्रावास में हेमलता झा, रतनी नरेटी, दीपमाला वैष्णव, नमिता, द्वारा प्रातःकाल में योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जिसमें बच्चों में देशहित सामाजिक चेतना तनाव रहित स्वस्थ्य जीवन शैली और जनकल्याण की भावना विकसित करने के उद्देश्य से योगआसन ध्यान प्राणायाम और आध्यात्मिकता को दिनचर्या में अपनाने की जानकारी दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बच्चों के मनोरंजन हेतु उन्हें शुक्रवार को किशोर सिनेमा में फ़िल्म दिखाई गई। ग्रामीण परिवेश के कई बच्चों ने पहली बार टॉकीज में मूवी देखी जिसमें गोलवंड के 9वीं कक्षा के राकेश ने बताया कि उसने बचपन से टॉकीज,थियेटर और फिल्मों के संबंध में अपने गांव के बड़ों से सिर्फ किस्से सुने थे।

जब उन्हें खुद टॉकीज आने का मौका मिला तो उन्हें बहुत प्रसन्नता हुई। अब वो भी अपने गाँव में जा कर ग्रीष्मकालीन शिविर में विभिन्न कलाओं की जानकारी के साथ टॉकीज में फ़िल्म देखने का अपना अनुभव साझा कर सकेगें जिसकी उसे बहुत खुशी हो रही थी।उल्लेखनीय है की इस शिविर में ड्रामा एवम नाटक  विधा की भी बारीकियां सामाजिक कुरीतियां को दूर करने वालें विषयक प्ले को शामिल कर सिखाई जा रही है।फ़िल्म देख कर आये सभी बच्चों में एक अलग अनुभव प्राप्त होने का उत्साह दिखाई दे रहा था। ग्रामीण क्षेत्रों के कई बच्चों ने जीवन में पहली बार टॉकीज में मूवी देखी थी जिसका रोमांच उनके चेहरे की खुशी में झलक रहा था। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन महेंद्र पांडे एवं निर्मल शार्दूल के देखरेख में किया गया।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button