CG : रायपुर युवक ने डॉक्टरों पर लगाया पत्नी की हत्या करने के आरोप
रायपुर। कुछ दिन पहले पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची महिला मरीज की अव्यवस्था के बीच अंतड़ी की ऑपरेशन कर दी गई थी. ऑपरेशन के बाद जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही मरीज को क्रिटिकल कंडीशन में मेकाहारा में भर्ती कराया गया. जहां आज महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
मृतिका केसर बाई मंदिर हसौद निवासी के पति भुवनेश्वर धीवर ने मामले में अस्पताल पर आरोप लगाते हुए कहा कि इलाज के नाम पर मेरी पत्नी की हत्या की गई है. इसमें दोषी डॉक्टरों और प्रबंधन वालों को जेल होना चाहिए. जब हॉस्पिटल में ऑपरेशन के लिए व्यवस्था नहीं था तो ऑपरेशन क्यों किया गया?
पति ने बताया कि दूरबीन हॉस्पिटल में आईसीयू, वेंटिलेटर, डॉक्टर, ऑपरेशन टीम है और ना ही ऑपरेशन बेकअप टीम है. फिर भी इमरजेंसी बताकर ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद हॉस्पिटल में प्रसव वाले महिलाओं के बीच महिला तड़प रही थी. जब दूरबीन हॉस्पिटल की पोल खुलने के बाद महिला को स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल प्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. अमरीज की दूरबीन हॉस्पिटल में हालात इतना बिगड़ चुकी थी कि मेकाहारा में सीधा क्रिटिकल केयर में भर्ती कराया गया था. वहीं आज वेंटिलेटर में महिला ने दम तोड़ दिया.